आरंग: गुल्लू में वृहद रूप में अंतरराष्ट्रीय पलायन दिवस मनाया गया..
आरंग । विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्लू के महिला क्लस्टर भवन में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया गया जिसमें (कारीतास इंडिया)समाज सेवी संस्था और ग्राम के विभिन्न महिला स्व सहायता समूह ग्रामीणों माध्यम से कार्यक्रम संपन्न हुवा।वही ग्राम पंचायत गुल्लू के युवा पंचप्रतिनिधि समाज सेवक अशोक यादव को सभी महिला स्व सहायता समूह और उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करने के लिए बुलाया तो उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लोक कल्याण करने एवं ग्रामीण पलायान रोकने के लिए सरकार द्वारा योजना तो लागू की जाती हैं लेकिन ये योजनाएं भ्रष्ट व्यक्तियों द्वारा हथिया ली जाती हैं जिसमे उसका पूरा लाभ जनता को नही मिल पाता है।हमारे ग्रामीण छेत्रों परम्परागत क़ृषि के स्थान पर पूंजी आधारित आय प्रदान करने वाली खेती को प्रोत्साहन दिया जाए।कृषी भूमि का विस्तार किया जाए जिससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी साथ ही आय में वृद्धि होगी और किसानों में आत्मनिर्भर व स्वाभिमान जागृत होगा जिससे ग्रामीण पलायन रुकेगा।
अशोक यादव ने आगे कहा कि मजदूर और बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार हेतु वितीय सहायता और प्रशिक्षण की सुविधा तथा प्रशिक्षण केंद्र गांव में खोले जाए।
अशोक यादव ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गाँव और शहर अंतर कम करने खाद्य सुरक्षा प्रदान करने और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक और आर्थिक आधार पर लोगो को आत्मनिर्भर करना जरूरी है।इसलिए सरकार की ओर से एक पहल की गई।2 फरवरी ,2006 को देश के 200 जिलों में “महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना”के लागू होने के बाद पंचायती राज व्यवस्था काफी आगे बढ़ा सबसे ज्यादा फायदा हुवा की ग्रामीणों का पलायन रुका।
उक्त कार्यक्रम में कॉस्मॉस जोसेफ(छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयक अधिकारी),पहलदास मोंगरे(फील्ड एसोसिएट),रामरतन टेंगवार(BPM),योगेश चंद्राकर(AC),नीलिमा वर्मा चंदखुरी,विक्रम रंधावा,अहिल्या मनहरे सरपंच,जितेंद्र साहू पंच,बुधुराम धीवर,जगदीश धीवर, रेवाराम साहू,किशन धीवर,पुष्पा यादव,पिंकी सोनवानी,डिगेश्वरी लोधी,मीना साहू,किरण धीवर,नेहा सेन,रेणुका साहू,मंजू उपाध्याय, रेखा साहू,गीता कुर्रे,सुशीला पटेल,कुंती यादव,प्रमिला धीवर,रामकली पटेल,प्रतिमा पटेल,मोहनी विश्वकर्मा, जनक पटेल,कविता साहू,आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।