त्रिदिवसीय शाला सुरक्षा कार्यक्रम में तीन संकुलो ने लिया भाग
आरंग। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय शांति बाई नामदेव लोधी पारा स्कूल आरंग में तीन संकुल के संस्था प्रमुख एवं शिक्षक, खमतराई ,आरंग कन्या, आरंग अरुंधती देवी की सहभागिता रही ।मास्टर ट्रेनर हरीश दीवान, नूतन मांडले,पोखन साहू, भूषण जलक्षत्रि अरविंद वैष्णव, रविंद्र भार्गव ने आपदा प्रबंधन पर फोकस करते हुवे विद्यालय में बच्चों के साथ आने वाली समस्याएं, दुर्घटनाएं, प्रारंभिक उपचार एवं सुरक्षित शनिवार को किए जाने वाली गतिविधियां साथ ही अपने अपने विद्यालय में पेयजल, जर्जर भवन अथवा अन्य समस्याओं के लिए आपदा प्रबंधन योजना तैयार करवाना, शाला आपदा प्रबंधन समिति 17 सदस्यों का गठन की आवश्यकता, शिक्षक साथियों के द्वारा प्रयोगात्मक प्रदर्शन करते हुए प्रोजेक्टर पर भली-भांति समझाया गया इस अवसर पर रवि कुमार शर्मा, लायक सिंग डहरिया, नरसिंह दास मानिकपुरी, कृष्ण कांत साहू, विष्णु प्रसाद ध्रुव, भोलाराम निषाद, तारावती बंजारे, इंद्रा साहू, शांता बघेल, आलोक ध्रुव, नोहर यादव ,रामनारायण कन्नौज, सुंदर लाल साहू, भीमसेन मन हरे, ममता सोनी, नीलम देवांगन, कामिनी शर्मा, राम कुशल साहू, सरिता वर्मा, जामवती साहू, मधु पटेल, चमेली ध्रुव, ओम प्रकाश साहू, गणेश राम साहू अंजलीना पीटर, लोबार्टस कुजूर, भीखमचंद देवांगन ,उत्तम ध्रुव, पुरुषोत्तम साहू, प्रेम नारायण साहू ,विद्या चंद्राकर, गोपी गुप्ता, सोनल मिश्रा ,रमेश नामदेव, रमेश , अशोक साहू , चित्रा देवांगन ,सुमित्रा देवी, लोकेश्वर साहू, अनुसुइया साहू, भूपेंद्र साहू इस प्रकार तीनों संकुल के प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक के दो दो शिक्षकों की सहभागिता रही ।