छत्तीसगढ़

CG NEWS : जंगली हाथियों का आतंक, एक महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर वन क्षेत्र में दस जंगली हाथियों का दल आने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। हाथियों के द्वारा उनके फसल को उनके घरों को कोई नुकसान ना पहुंचाए इसके लिए ग्रामीण रात रात भर जाग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वन विभाग भी जंगली हाथियों के दल के आने से ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे ग्रामीण क्षेत्रों में घुसने से रोकने का प्रयास में लगी हुई है।

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को अँधेरे में बाहर न जाने की समझाईश दी जा रही है बताया जा रहा है सूरजपुर जिले के प्रेम नगर से होते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल पहुँच गया है। जहां हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत की खबर है इसके बावजूद वन विभाग इन जंगली हाथियों को नियंत्रण करने में अभी तक असफल रही है जबकि राज्य सरकार प्रति वर्ष करोड़ों रुपये की राशि इन जंगली हाथियों को नियंत्रित करने में खर्च कर रही है। वन विभाग की माने तो सरगुजा संभाग अन्तर्गत अम्बिकापुर, सुरजपुर व जशपुर के जंगलों में अलग-अलग समुहों में सैकड़ों की संख्या में जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button