छत्तीसगढ़दुर्ग

मटन खरीदने गया ठग बना मुर्गा, पुलिस ने घेराबंदी का धरदबोचा

दुर्ग |  बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5 दिन रोड ठेकेदार बनकर रेकी की और फिर मटन खरीदने आए आरोपी मुकेश मंडल को घेराबंदी का धरदबोचा।

प्रार्थी पुष्पेन्द्र गजेन्द्र निवासी सुंदर नगर कोहका सुपेला भिलाई ने चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में 14 जुलाई  2022 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि  10 जुलाई 2022 को मोबाईल नम्बर पर एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नम्बर से व्हाट्सअप मैसेज आया कि आप का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। यदि बिजली कनेक्शन कटने से रोकना चाहते है तो हमारे द्वारा दिये गये बिजली विभाग के मोबाईल नम्बर पर अधिकारी से बात करें। तब प्रार्थी के द्वारा व्हाट्सअप पर भेजे गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने पर अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुये बिजली कनेक्शन काटने से रोकने हेतु अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात करने को बोलकर एक नया मोबाईल नम्बर दिया गया जिस पर प्रार्थी के द्वारा सम्पर्क करने पर उसके द्वारा क्वीक सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया , जिससे प्रार्थी के बैंक खाते से 148030 / – रूपये कट गया है। अज्ञात आरोपी के द्वारा प्रार्थी के बिजली कनेक्शन कट जाने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया गया है कि रिपोर्ट पर चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए । जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षके के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया । 4 टीम द्वारा प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाकर तकनीकी आधार पर अज्ञात आरोपी के द्वारा घटना में इस्तेमाल किये गये मोबाईल नम्बरों का विश्लेषण किया गया । आरोपी द्वारा रकम ट्रांसफर करने के लिये उपयोग में लाये गये बैंक खातों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी , जिसके परिणाम स्वरूप कुछ और मोबाईल नम्बर बैंक खातों से रजिस्टर्ड होना पता चला । घटना में प्रयुक्त तकरीबन सभी मोबाईल फोन घटना के बाद बंद हो चुके थे , किन्तु गहन तकनीकी विश्लेषण के परिणाम स्वरूप आरोपी मोबाईल धारक की उपस्थिति झारखण्ड के जामताड़ा के आस – पास होना पता चला , जिससे एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट एवं थानों की एक संयुक्त टीम द्वारा जामताड़ा से 50 किमी. में अपना ठिकाना बनाकर आरोपी की पतासाजी के प्रयास शुरू किये गये। इसी दौरान आरोपी के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपी मुकेश मण्डल वर्ष 2020 में सायबर ठगी के किसी मामले में पूर्व स्थानीय जामताड़ा पुलिस द्वारा पकड़कर जेल भेजा गया था । उक्त जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर आरोपी का फोटो प्राप्त किया गया । फोटो प्राप्त हो जाने के उपरांत टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी उसके आने – जाने के मार्गों , उठने – बैठने के स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी । आरोपी के संबंध में यह भी जानकारी टीम को मिली थी कि वह प्रतिदिन एक मटन की दुकान पर मटन खरीदने शाम के समय आता है । जिससे टीम मटन दुकान के पास स्थानीय ग्रामीण पहनावे में मौजूद रहकर आरोपी पर नजर रखे हुये थी । इसी दौरान आरोपी मोटर सायकल में आया और मटन दुकान से मटन खरीदने लगा तभी आस – पास मौजूद टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर आरोपी मुकेश मण्डल को पकड़ा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button