एजुकेशन

क्या सच में OYO Rooms में लगे होते हैं हिडन कैमरे, जाने इसके बारे में पता करने के तरीके

नई दिल्ली। आजकल OYO का उपयोग हर शहर में हो रहा है। कहीं भी कोई भी शहर में घूमने जाते समय विवाहित या फिर अविवाहित लोग अधिकाशंत: OYO Rooms बुक करते है। लेकिन आज OYO के नाम से दिमाग में अलग ख्याल आते है। अगर आप कहीं भी ओयो में रूकने की योजना बताते है तो आपको सोच समक्षकर ओयो में रूम बुक करना होगा। ऐसा माना जाता है कि ओयो में हिडन कैमरे लगे होते है। तो अगर आप ओयो में जाते है तो इन सावधानियों को बरते।

ओयो बल्ब पर दें ध्यान

होटल के कमरे में सबसे पहले आपको बल्ब ध्यान से देखना चाहिए। हो सकता है बल्ब में होल हो। कई बार हम होटल के कमरे में जाने के बाद बल्ब जैसी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यह चीज आपकी हर हरकत को रिकॉर्ड कर सकता है।

CCTV कैमरों को गौर से देखें

आपने CCTV कैमरों को गौर से देखा हो तो उसमें से अंधेरे पर भी लाइट जलती है। ऐसे में आप बल्ब को ऑफ करके गौर से देखें अगर उसमें लाइट ब्लिंक कर रही हो तो उसको तुरंत चेक करें।

थर्ड पार्टी ऐप्स करेंगे मदद

प्ले स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स हैं, जो हिडन कैमरा ढूंढने में मदद करते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको फोन पर कुछ परमिशन को अलाउ करना होगा। लेकिन कोई ऐसा ऐप ही डाउनलोड करें तो वेरिफाइड या ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हो। क्योंकि हर ऐप सही काम नहीं करता है।

फोन कॉल करके देखें

CCTV कैमरा या हिडन कैमरा रेडियो फ्रिक्वेंस जनरेट करते हैं। ऐसे में जहां शक है वहां कॉल करके देखें। अगर कॉलिंग के समय खरखराहट की आवाज आ रही है या डिस्टर्बेंस हो रही है तो उस जगह को तुरंत चेक करें। जरूरी नहीं कि कमरे में CCTV बल्ब ही लगा हो। हो सकता है टीवी बॉक्स, दीवार की घड़ी, टिश्यू बॉक्स, किसी कपड़े या फिर डेस्क प्लान्ट में भी कैमरा छिपा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button