छत्तीसगढ़

अगले महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टी से पहले ही निपटा लें अपने काम

नई दिल्ली :अगले महीने देश में होली का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में मार्च माह में केवल होली ही नहीं कई ऐसे त्योहार भी हैं जिनमें अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि मार्च में कुल 12 दिन बैंकों की  छुट्टी रहेगी।

इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक-3 मार्च 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी7 मार्च 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।8 मार्च 2023-होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।9 मार्च 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी30 मार्च 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button