CG NEWS: भानुप्रतापपुर विधानसभा में सड़क निर्माण पर भ्रष्टाचार : ठेकेदार लापरवाही से सड़क का काम….

छत्तीसगढ़। भानुप्रतापपुर विधानसभा में सड़क निर्माण पर भ्रष्टाचार का मामला एक बार फिर गरमाया है। कच्चे से अंतागढ़ सड़क निर्माण की शिकायत कई दिनों से सुर्खियों में चल रही है, जहां ठेकेदार द्वारा सड़क सही से नहीं बनाई जा रही है और नालियां खुली रख दी गई हैं।
इसी तरह, भानुप्रतापपुर में संबलपुर से दुर्गुकोंदल मार्ग पर पेचवर्क का कार्य शुरू हुआ, लेकिन ठेकेदार द्वारा मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करने का मामला सामने आया है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि क्षेत्र में सड़कें तो बन रही हैं, लेकिन वे टिक नहीं रही हैं। ग्रामीण इस सड़क की मांग काफी समय से कर रहे थे, क्योंकि यह सड़क भानुप्रतापपुर से दुर्गुकोंदल को जोड़ती है और इस रास्ते से दिन में हजारों गाड़ियां चलती हैं। लेकिन अब जब सड़क बन रही है, सड़क पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है ,इससे ठेकेदार अपनी मनमानी से सड़क का काम कर कर रहे हैं जिस वजह से सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हैं।
भानुप्रतापपुर क्षेत्र में लगातार नवीनतम सड़कों पर खानापूर्ति का मामला ही सामने आ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए और विभाग को लापरवाही छोड़कर सड़क की गुणवत्ता की जांच कर सड़क बनवाने चाहिए। क्षेत्रीय विधायक को भी अब एक बार फिर पहले की तरह दौरा करके सारी सड़कों का निरीक्षण करना चाहिए और जहां सही काम नहीं हुआ है वहां पर फिर उन्हें काम करवाना चाहिए।