कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा का कन्वेन्शन हॉल अब जल्द बनेगा “प्लेनेटेरियम और साइंस एग्ज़ीबिशन सेंटर”, कलेक्टर कुणाल दुदावत के इस फैसले से छात्रों को मिलेगा सीधे लाभ

कोरबा । कोरबा का कन्वेन्शन हाॅल अब जल्द ही प्लेनेटेरियम  यानि तारा मंडल केंद्र का रूप लेने जा रहा है। कोरबा कलेक्टर कुणाल दुदावत की इस दूरदर्शी सोच का सीधा फायदा आने वाले दिनों में कोरबा के छात्रों को सकेगा। आपको बता दे कोरबा के नव पदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज नव निर्मित कन्वेन्शन हाॅल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। करोड़ों की लागत से बने इस कन्वेन्शन हाॅल की उपयोगिता के लिए उन्होने उक्त स्थल पर साइंस एग्जीबिशन सेंटर के साथ ही प्लेनेटेरियम सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि कोरबा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के विकास और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्राउंड जीरों पर जाकर ले रहे है। इसी कड़ी में उन्होने बुधवार 31 दिसंबर को नगर निगम क्षेत्र विभिन्न निर्मित और निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति एवं कार्यात्मक उपयोग की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ रिस्दी मार्ग में नव निर्मित पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन हॉल का निरीक्षण कर भवन की संरचना और संभावित कार्यात्मक उपयोग का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कन्वेंशन हॉल के आर्किटेक्चर प्लान का जायजा लेने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों से भवन के प्रभावी उपयोग को लेकर चर्चा की। इसके बाद उन्होने मौके पर ही कन्वेंशन हॉल को विद्यार्थियों के लिए साइंस एग्ज़ीबिशन सेंटर के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस साइंस एग्जीबिशन सेंटर के खुलने से इसमें विज्ञान से जुड़े नवाचारों, प्रयोगों और प्रदर्शनों के माध्यम से विद्यार्थियों को सीधे तौर पर शैक्षणिक लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि परिसर का अधिकतम और बहुउद्देश्यीय उपयोग सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। साथ ही कलेक्टर ने कन्वेंशन हॉल को प्लेनेटेरियम सेंटर के स्वरूप में भी विकसित करने की संभावनाओं पर भी विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिया है। ताकि भवन का उपयोग शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं जनहित के उद्देश्यों के लिए किया जा सके। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि इस प्रकार की पहल से विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और जिले में विज्ञान एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button