रायपुर। में पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगी के मास्टर माइंड मृतक भूपेंद्र पांडेय ने न सिर्फ परिचितों को, बल्कि अपने रिश्तेदारों को भी ठगने में परहेज नहीं किया। उसने रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में 12 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की थी। ठगी के पैसे से ऐशो आराम के साधन से लेकर मैरिज पैलेस तक बनाया था। आरोपी दंपति ने बिलासपुर में चार आलीशान मैरिज पैलेस बनवाए थे। इससे उन्हें हर साल लाखों रुपए की आमदनी होती थी।
ठगी के समय ही उसने फरार होने का प्लान बना लिया था, इसलिए उसने ठगी के पैसे काे रायपुर में नहीं, बल्कि बिलासपुर में निवेश किया था, लेकिन उसके फरार होने से पहले ही उसका फर्जीवाड़ा फूट गया और निवेशक उससे अपने पैसे मांगने लगे।
जब भूपेंद्र की जेल जाने की नौबत आने लगी, तो उसने बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया था, लेकिन उसके गुनाहों ने मरने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। अब पुलिस उसके बैंक डिटेल खंगाल रही है। इधर, मृतक भूपेंद्र पांडेय और उसकी पत्नी अकांक्षा पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद पीड़ितों द्वारा पुलिस से संपर्क कर ठगी का ब्योरा दिया जा रहा है।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस के एजेंट भूपेंद्र पांडेय और उसकी पत्नी आकांक्षा पांडेय ने सरस्वती नगर निवासी प्रदीप शर्मा और भूपेंद्र से डाकघर में एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज मिलने का झांसा देकर लाखों रुपए लिए थे, लेकिन उनके पैसे को जमा नहीं किए थे। सरस्वतीनगर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।



