
रायगढ़ में खौफनाक घटना: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या! घर में कमरे के भीतर जमीन में दफना दी गईं सभी लाशें…
रायगढ़। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव घर में दफन मिले हैं। बंद घर से बदबू आने पर इसका पता चला। पुलिस ने चारों शव को बाहर निकाल लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बोधराम उरांव (45 वर्ष), उसकी पत्नी सहोदरा (40 वर्ष), बेटा अरविंद (10 वर्ष) और बेटी शिवांगी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर खरसिया पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की।
2-3 दिनों से बंद था घर
ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव का घर पिछले 2-3 दिनों से बंद पड़ा था। अंदर से तेज बदबू आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग-स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चारों शव घर के पास ही गोबर के ढेर से बरामद किए गए। आरोप है कि हत्या के बाद शवों को छिपाने के लिए गोबर के नीचे दफनाया गया था। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या किसने और क्यों की इस पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। लेकिन इस घटना ने पूरे रायगढ़ जिले को हिला कर रख दिया है।
एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या और शवों को गोबर के ढेर में दफनाना… यह वारदात जितनी खौफनाक है, उतनी ही रहस्यमयी भी। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों का खुलासा करने का दावा कर रही है।