सोनम रघुवंशी हनीमून मर्डर मिस्ट्री से डरने लगे लोग, दीपक साहू ने जाहिर सूचना जारी कर कहा- मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है…देती है जान से मारने की धमकी

सोनम रघुवंशी हनीमून मर्डर मिस्ट्री से डरने लगे लोग, दीपक साहू ने जाहिर सूचना जारी कर कहा- मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है…देती है जान से मारने की धमकी
इंदौर। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब पतियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शादी के बाद डरे हुए पति अखबार में जाहिर सूचना देकर अपनी पत्नी के कर्मकांडों का खुलासा कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब शादी से पहले पति ने अपनी पत्नी के लिए इश्तेहार जारी कर पत्नी के अफेयर को लेकर दावा आपत्ति मंगवाया था। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब पत्नी की धमकी से डरे हुए पति ने जाहिर सूचना अखबार के माध्यम से जारी की है।
दरअसल दीपक साहू नाम के शख्स ने अखबार के माध्यम से जाहिर सूचना जारी करते हुए कहा है कि ”मैं दीपक साहू सिलिकॉन सिटी इंदौर का रहवासी हूं मेरी पत्नी आरती साहू का अफेयर सचिन साहू से पिछले 7 वर्षों से चल रहा हैं जो इंदौर में गौरी नगर हंस विद्या पीठ के पास में रहता हैं। मैने जब इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।”
बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ शादी के बाद हनीमून पर शिलांग गए हुए थे, जहां पत्नी ने राजा को मारकर लाश खाई में फेंक दी थी। वहीं, हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी, जिसके 18 दिन बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। फिलहाल सोनम और उसके आशिक जेल में हैं।