
देश का सबसे खतरनाक नक्सली ‘माड़वी हिड़मा’ ढेर.. पत्नी को भी सुरक्षाबलों ने मारा गिराया, अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी
बस्तर। छत्तीसगढ़ में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, एक मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप लीडर और पीएलजीए के कमांडर माड़वी हिड़मा को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, हिड़मा के साथ उसकी पत्नी को भी पुलिस ने मार गिराया है। यह पूरी मुठभेड़ छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर अंजाम दिया गया है। हालांकि एनकाउंटर टीम में कौन सी पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम शामिल थी, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
माँ ने की थी सरेंडर की अपील
हिड़मा पर छत्तीसगढ़ समेत अलग-अलग राज्यों में करीब एक करोड़ रूपये से भी ज्यादा का इनाम घोषित था। पिछले दिनों खुद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा पूवर्ती गाँव पहुंचे थे और हिड़मा की माँ से भेंट कर उनका हाल चाल जाना था। उसकी माँ ने बताया था कि, वह कई दफे उसे हथियार छोड़ने की अपील कर चुकी है, लेकिन वह उनकी बात नहीं मानता है।
नहीं मानी बात, हुई मौत
इस दफे भी माँ ने अपील किया था कि, वह सरेंडर कर दें, लेकिन आज खबर सामने आई है कि, हिड़मा को ढेर कर दिया गया है। इसी साल टॉप नक्सली लीडर बसवा राजू के मौत के बाद नक्सलियों के संगठन में अहम बदलाव भी हुए थे। इसी बदलाव के तहत जहाँ देवा को माओवादी संगठन का नया महासचिव नियुक्त किया वही हिड़मा को प्रमोट कर उसे केंद्रीय समिति की सदस्यता सौंपी गई थी।



