Aaj Ka Rashifal : 7/07/2025 दिन सोमवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ

. 🌟 श्री राधे कृष्णा🌟
💫 राधारमणम हरे हरे💫
📜««« दैनिक पञ्चांग व राशिफल »»»📜
7 जुलाई 2025, सोमवार
तिथि____ द्वादशी 23:09:41
पक्ष_____ शुक्ल
नक्षत्र_____ अनुराधा 25:10:43*
योग______ शुभ 22:01:22
करण_____ बव 10:15:10
करण_____ बालव 23:09:41
वार_______ सोमवार
माह_______ (अमावस्यांत) आषाढ
माह_______ (पूर्णिमांत) आषाढ
चन्द्र राशि____ वृश्चिक
सूर्य राशि____ मिथुन
रितु_________ वर्षा
आयन_______ दक्षिणायण
संवत्सर______ विश्वावसु
संवत्सर______ (उत्तर) सिद्धार्थी
विक्रम संवत____ 2082
गुजराती संवत___ 2081
शक संवत______ 1947
कलि संवत_____ 5126
सूर्योदय________ 05:28:34
सूर्यास्त________ 18:48:15
दिन काल______ 13:19:41
रात्री काल______ 10:40:40
चंद्रोदय________ 15:58:33
चंद्रास्त________ 26:50:58*
उदयकालिक लग्न___ मिथुन 20°57′ , 80°57′
सूर्य नक्षत्र____ पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र___ अनुराधा
पद, चरण🐐
2___ नी अनुराधा 11:58:48
3___ नू अनुराधा 18:35:34
4___ ने अनुराधा 25:10:43*
मुहूर्त 🌅
राहू काल 07:09 – 08:48 अशुभ
यम घंटा 10:28 – 12:08 अशुभ
गुली काल 13:48 – 15:28
अभिजित 11:42 – 12:35 शुभ
दूर मुहूर्त 12:35 – 13:28 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:15 – 16:08 अशुभ
प्रदोष 18:48 – 21:01 शुभ
गंड मूल 25:11* – अहोरात्र अशुभ
💫लग्न
मिथुन 05:29 – 06:12
कर्क 06:12 – 08:26
सिंह 08:26 – 10:36
कन्या 10:36 – 12:45
तुला 12:45 – 14:58
वृश्चिक 14:58 – 17:13
धनु 17:13 – 19:19
मकर 19:19 – 21:07
कुम्भ 21:07 – 22:41
मीन 22:41 – 24:14*
मेष 24:14* – 25:56*
वृषभ 25:56* – 27:54*
मिथुन 27:54* – 29:29*
चोघडिया, दिन
अमृत 05:29 – 07:09 शुभ
काल 07:09 – 08:48 अशुभ
शुभ 08:48 – 10:28 शुभ
रोग 10:28 – 12:08 अशुभ
उद्वेग 12:08 – 13:48 अशुभ
चर 13:48 – 15:28 शुभ
लाभ 15:28 – 17:08 शुभ
अमृत 17:08 – 18:48 शुभ
चोघडिया, रात🌜
चर 18:48 – 20:08 शुभ
रोग 20:08 – 21:28 अशुभ
काल 21:28 – 22:49 अशुभ
लाभ 22:49 – 24:09* शुभ
उद्वेग 24:09* – 25:29* अशुभ
शुभ 25:29* – 26:49* शुभ
अमृत 26:49* – 28:09* शुभ
चर 28:09* – 29:29* शुभ
होरा, दिन🌟
चन्द्र 05:29 – 06:35
शनि 06:35 – 07:42
बृहस्पति 07:42 – 08:48
मंगल 08:48 – 09:55
सूर्य 09:55 – 11:02
शुक्र 11:02 – 12:08
बुध 12:08 – 13:15
चन्द्र 13:15 – 14:22
शनि 14:22 – 15:28
बृहस्पति 15:28 – 16:35
मंगल 16:35 – 17:42
सूर्य 17:42 – 18:48
होरा, रात🌛
शुक्र 18:48 – 19:42
बुध 19:42 – 20:35
चन्द्र 20:35 – 21:28
शनि 21:28 – 22:22
बृहस्पति 22:22 – 23:15
मंगल 23:15 – 24:09*
सूर्य 24:09* – 25:02*
शुक्र 25:02* – 25:55*
बुध 25:55* – 26:49*
चन्द्र 26:49* – 27:42*
शनि 27:42* – 28:36*
बृहस्पति 28:36* – 29:29*
📿 आज का मंत्र :-
॥ ॐ नारायणाय नमः ॥
📢 सुभाषितानि :-
श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः – विश्वरूपदर्शनयोग:) –
मत्कर्मकृन्मत्परमो मद्भक्तः सङ्गवर्जितः ।
निर्वैरः सर्वभूतेषु यः स मामेति पाण्डव ॥११- ५५॥
अर्थात :
हे अर्जुन! जो पुरुष केवल मेरे ही लिए सम्पूर्ण कर्तव्य कर्मों को करने वाला है, मेरे परायण है, मेरा भक्त है, आसक्तिरहित है और सम्पूर्ण भूतप्राणियों में वैरभाव से रहित है (सर्वत्र भगवद्बुद्धि हो जाने से उस पुरुष का अति अपराध करने वाले में भी वैरभाव नहीं होता है, फिर औरों में तो कहना ही क्या है), वह अनन्यभक्तियुक्त पुरुष मुझको ही प्राप्त होता है॥55॥
ॐ तत्सदिति श्रीमद्भगवद्गीतासूपनिषत्सु ब्रह्मविद्यायां योगशास्त्रे श्रीकृष्णार्जुनसंवादे विश्वरूपदर्शनयोगो नामैकादशोऽध्यायः ॥
🍃 आरोग्यं :-
रुखी त्वचा के लिए घरेलू उपाय –
दूध –
दूध या मिल्क क्रीम भी एक उत्कृष्ट मॉइस्चराइज़र है। मिल्क क्रीम में मौजूद लैक्टिक एसिड रूखी त्वचा या शुष्क त्वचा एक्सफोलिएट में मदद करता है। मिल्क क्रीम की सूथिंग नेचर त्वचा के नाजुक पीएच स्तर को संरक्षित करने में भी मदद करता है। इसके लिए आप नींबू के रस के कुछ बूंद, एक चम्मच दूध और दो चम्मच दूध क्रीम को मिलाएं। इसे अपने हाथों और पैरों पर अच्छी तरह से रगड़ें। स्नान करने से पहले थोड़ी देर के लिए इसे छोड़ दें। आप इसे नियमित रूप से करें। ड्राई स्किन के लिए यह बहुत ही अच्छा रामबाण और घरेलू उपाय है।
आज़ का राशिफल 🕉️
मेषराशि
आज का दिन बेहतर होगा. प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा. रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा. मन मुताबिक सफलता प्राप्त होने के योग हैं. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. तनाव हो सकता है.
वृष राशि
आज के दिन वन भोज पर जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी .आपकी क्रिएटिविटी को पंख लग सकते हैं. कार्य व्यापार में मन लगेगा. नौकरी पेशा लोगों को अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. धन आगमन बना रहेगा. सेहत का विशेष ख्याल रखें.
मिथुनराशि
आज के दिन कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लें. ‘शब्द संभाल के बोलिए शब्द के हाथ न पांव’. वाणी का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. व्यापार में मन मुताबिक लाभ प्राप्त करने का अवसर आ चुका है. आय बनी रहेगी.
कर्क राशि
लंबे समय से अटके हुए कार्यों में गति आएगी. आत्म सम्मान बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में बड़ा निर्णय ले सकते हैं. तन मन प्रसन्न रहेगा. किसी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास ना करें जिससे आप अच्छे से परिचित न हो. लाभ के अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.
सिंहराशि
पारिवारिक जीवन आनंद में बीतेगा. कार्य व्यापार में प्रगति होगी. संतान को लेकर चिंतित रहेंगे. शत्रु पक्ष हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकता है. नौकरी पेशा लोगों को बहुत दिनों के बाद राहत की सांस लेने का अवसर मिलेगा. दिन अनुकूल रहेगा.
कन्या राशि
आज के दिन किसी यात्रा पर जा सकते हैं. कोई पुरस्कार मिल सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा. बिजनेस में मन लगेगा. नौकरी पेशा लोगों को बॉस की प्रशंसा प्राप्त होगी. दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिताने का दिन है.
तुला राशि
आज के दिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. लंबे समय से जिस काम के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे वो पूर्ण हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. व्यय भार बढ़ेगा. आय बनी रहेगी. कोई भी कार्य करने से पूर्व अच्छी तरह से सोच विचार कर लें. जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक राशि
लंबे समय से लटका हुआ रुपया प्राप्त होने के योग हैं. मन मुताबिक लाभ के अवसर मिलेंगे. बहुमूल्य वस्तुओं को संभाल के रखें. आज के दिन किसी विवाद में पड़ना आपके लिए उचित नहीं होगा. बिजनेस अच्छा चलेगा. तन मन प्रसन्न रहेगा.
धनु राशि
नए प्लांस बनायेंगे. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लग्जरी आइटम परचेस कर सकते हैं. बिजनेस में जोखिम न उठाएं. उचित समय का इंतजार करें. अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता होगी. सामाजिक आयोजनों में भाग ले सकते हैं.
मकर राशि
आज के दिन किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. आज के दिन आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहेगा. दिन व्यस्तता पूर्ण रहेगा. आलस्य न करें. अप्रत्याशित धन लाभ योग बन रहे हैं. चोट -चपेट लग सकती है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
कुंभ राशि
आज के दिन वाहन सावधानी से चलाएं. अपनी बात लोगों को समझा पाने में असफल हो सकते हैं. लग्जरी आइटम्स पर खर्च हो सकता है. शुभचिंतकों का सहयोग मिलेगा. धन आगमन बना रहेगा.
मीनराशि
लविंग पार्टनर/ लाइफ पार्टनर के साथ आज एक शानदार दिन बिताएंगे. कार्य व्यापार में आ रही अड़चनें दूर होंगी. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा. आय में वृद्धि होगी. कोई भी निर्णय सोच समझकर करें. लाभ के अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.
🌷 आपका दिन मंगलमय हो।🌷
पं. गिरीश पाण्डेय
एस्ट्रो-गुरू, भागवत-व्यास
एस्ट्रो- सेज पैनल -मेंबर
सचिव पुरोहित मंच
ज़िला- महासमुन्द छ.ग.
संपर्क सूत्र – 7000217167
अमरैया पारा
वार्ड क्र. 09, पिथौरा
कुंडली संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें
(शुल्क -५०१/-)