
CG News: सूदखोरी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा। जिले में अवैध सूदखोरी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए आर्थिक शोषण करने वाले गिरोह पर गांधीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर ब्याजखोरी के माध्यम से अवैध लाभ अर्जित करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनुपमा सिंह, पंकज चौधरी, भक्कू राम मुंडा और अनुज सिंह शामिल हैं। वहीं, मामले में कुछ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पीड़िता से वसूले जा रहे थे 18 लाख रुपये ब्याज सहित
मामले की शुरुआत उस समय हुई जब प्रार्थिया अल्का सिंह, निवासी नवापारा, गोधनपुर रोड, ने थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज कराई। अल्का ने बताया कि उसने अपनी परिचित अनुपमा सिंह से 13 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें से वह 11 लाख 82 हजार रुपये लौटा चुकी थी। इसके बावजूद अनुपमा सिंह 10 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से कुल 18 लाख रुपये की मांग कर रही थी और गाली-गलौज कर प्रताड़ित कर रही थी।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मिलकर सूदखोरी के लिए षड्यंत्र रचा था। उन्होंने कई व्यक्तियों — अनुज सिंह, पंकज चौधरी, भक्कू राम मुंडा और अन्य से लाखों रुपये इकट्ठे कर 10 प्रतिशत ब्याज पर उधारी देने का अवैध नेटवर्क तैयार किया। आरोपियों ने अल्का सिंह से पैसे वसूलने के लिए तीन कोरे हस्ताक्षरित चेक और 50 रुपये का स्टांप पेपर धोखाधड़ी से अपने कब्जे में ले लिया। बाद में इन्हीं दस्तावेजों में मनमानी रकम भरकर और कूटरचित अनुबंध पत्र तैयार कर अदालत में अवैध दावा पेश किया गया।
फर्जी स्टांप और मोबाइल जब्त
गांधीनगर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और फर्जी स्टांप पेपर जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी पंकज चौधरी ने स्वयं फर्जी स्टांप लिखने की बात स्वीकार की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 61(ख), 318(4), 338, 339(3)(5) बीएनएस तथा छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, महिला आरक्षक प्रिया रानी और आरक्षक अतुल शर्मा की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।


