15 करोड़ के बजट में 300 करोड़ की कमाई, वो एनिमेटेड फिल्म जो बनी 2025 की ब्लॉकबस्टर

15 करोड़ के बजट में 300 करोड़ की कमाई, वो एनिमेटेड फिल्म जो बनी 2025 की ब्लॉकबस्टर
मुंबई। इस साल यानी 2025 में कई सारी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कुछ फिल्मों ने दर्शकों का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा. इन्हीं में से एक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ था.
ये फिल्म केवल 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म है, जिसने कमाई के मामले में कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ये फिल्म बिना किसी बड़े स्टार्स के बनी है. बजट छोटा होने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की है. बताया जा रहा है कि साल 2025 में यह फिल्म सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट रही है.
‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को रिलीज हुई, जो कि ‘महावतार नरसिम्हा’ भक्त प्रह्लाद और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की महाकाव्य कथा को फिल्म के जरिए दिखाता है.
फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो चुके हैं और अभी तक फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जो कि 15 करोड़ में बनी फिल्म के लिए काफी बड़ी बात है. ‘महावतार नरसिम्हा’ ऐसी पौराणिक एनिमेटेड फिल्म के तौर पर सामने आ रही है, जो कि हाल ही में रिलीज हुई पौराणिक फिल्मों में से सबसे बेहतर मानी जा रही है.
‘महावतार नरसिम्हा’ ऐसी पौराणिक एनिमेटेड फिल्म के तौर पर सामने आ रही है, जो कि हाल ही में रिलीज हुई पौराणिक फिल्मों में से सबसे बेहतर मानी जा रही है. इस फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया था. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 6 और पार्ट्स के साथ आने वाली है, जिसकी सारी पार्ट की फिल्में 2037 तक रिलीज होंगी.