राजधानी के वनमंडल में 6 लाख रुपए की लकड़ी सहित 4 वाहन जब्त,अवैध परिवहन का मामला
रायपुर। वन विभाग ने रायपुर वनमंडल के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर अवैध लकड़ी परिवहन के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। लगभग 6 लाख रुपए मूल्य की लकड़ी को जब्त किया गया है। साथ ही 4 वाहनों के राजसात की कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक रायपुर जेआर नायक के मार्गदर्शन व वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम ने की है। विगत दिनों तिल्दा वनवृत्त के परिक्षेत्र सहायक दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान जब्त किए गए वाहनों में साजा, कहुआ लकड़ी के साथ ही नीम और मिश्रित जलाऊ लकड़ी को पकड़ा था।
इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई जारी है। जब्त वाहनों में दो टैक्टर, एक माजदा और एक वैन वाहन शामिल है। इन वाहनों में लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के 20 घनमीटर साजा और कहुआ आदि की लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा था।