छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिले आज 73 संक्रमित,56 हुए स्वस्थ
धमतरी । जिले में आज 81 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है, जिसमे से 8 रिपीट पॉजिटिव मिले है,साथ ही 56 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 9, कुरूद ब्लाक से 20 , नगरी से 14 , धमतरी शहर से 10 और मगरलोड से 29 संक्रमित मरीज मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, जिसमें से 8 रिपीट पॉजिटिव है आज नए पॉजिटिव में 56 संक्रमित मिले है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 111 हो चुकी है।
धमतरी
धमतरी शहर से मिले संक्रमित में शांतिचौक से 1 , बनिया पारा से 1 , गुजराती कॉलोनी से 1, महालक्ष्मी कॉलोनी से 1 , निजी स्कूल के पास से 1 , पोस्ट ऑफिस वार्ड से 1 , सदर बाजार से 2 व 2 अन्य जगह से संक्रमित की पहचान हुई है।
धमतरी ग्रामीण
गुजरा ब्लॉक की बीएमओ डॉ वंदना व्यास ने बताया की आज 9 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें अमलीडीह से 1, भेंडरा चौक से 1, देवकोट से 1 जोरातराई से 1, खरतुली से 1, पोटियाडीह से 2, सेमरा डी से 1, श्यामतराई से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।
कुरूद
कुरूद ब्लाक से मिले संक्रमित में अछोटी से 1 , बैसपारा से 1 , सिवनिकला से 1 ,सेलदीप से 1 , बिरेझर से 1, चिंवरी से 1, दर्रा से 1 , कोडेबोड से 1, मोड़े से 1, पचरीपारा से 1, सरोजनी चौक कुरुद से 3 , सिवनिकला से 1 , तर्रागोन्दी से 1 ,गोबरा से 1 , धोबनीपारा कुरुद से 1 , कचना से 1 , जामगांव से 1, सी.एच्.सी से 1 की पहचान हुई है।
नगरी
नगरी ब्लॉक से मिले संक्रमतो में बोडरा से 1 , दलदली से 1 , दुगली से 1 ,फरसिया से 1 , ग़जकंहार से 2 ,गुहानाला से 1 , नगरी से 2 , पौड़वार से 1 , राजपुर से 1 , नगरी थाना से 1 ,रानीगांव से 1 , संकरा से 1 संक्रमित मिले है।
मगरलोड
मगरलोड ब्लाक के अमलीडीह मगरलोड से 1, बकोरी से 1, भेंडरी से 3, भैसमुंडी से 4, बोडरा से 1, डाभा से 1, दुधवारा से 1, कपालफोड़ी से 1, करेली बड़ी से 1, खैरजीटी से 2, खिसोरा से 2, कुल्हारीकोट से 1, मड़वापथरा से 1, मगरलोड से 3, मरागांव से 1, मेघा से 1, मोहंदी से 1, मुरुमडीह से 1, शुक्लाभाठा से 1, सिंगपुर से 1 संक्रमित पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 7525 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 563 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 18, कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 11 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 9 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 56 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 6851 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।