गुदगुदा के गुरुघासी दास जयंती में लाखों निर्माण कार्य का जनपद अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
आरंग। गुरु पर्व अंतिम दिन परमपूज्य गुरुघासीदास बाबा जी के 264 वा जयंती ग्राम गुदगुदा और अमेठी में बड़ी सौगात मिला, डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश में आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन और नगर पालिका अध्यक्ष-चंदशेखर चंद्राकर ने नाली निर्माण के 7.50 लाख, मंगल भवन 5 लाख, का शिलान्यास किये और आंगनबाड़ी 6.50 लाख लोकार्पण किया गया।
क्षेत्रीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि बाबा जी के जयंती पर क्षेत्र के वाशियो का सुख समृद्धि के कामना करते हुवे, बोले आपलोगो के क्षेत्र के विकास के लिए डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ पूरे जनप्रतिनिधि आपके क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।
खिलेश देवांगन ने आगे कहा कि बाबाजी के बताये सत्य के मार्ग में चलकर सर्व समाज को आगे बढ़ना है। गुरु बाबा मानव-मानव एक समान संज्ञा दिए है, उसको भी जीवन अनुकरण करना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष-चंद्रशेखर चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति अनिता थानसिंह साहू, जिला पंचायत सदस्य-केशरी मोहन साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-कोमल साहू, जनपद सभापति-संजय चेलक, सरपंच-कुंती कुर्रे, उपसरपंच-राहुल कुर्रे, उपस्थित थे।