छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई, हाइवा और चैनमाउंटेन जब्त
कुरूद। कुरुद क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी। वहीं प्रदेश के मुखिया ने अवैध उत्खनन और भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। नारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पूर्व जिले के कलेक्टर जेपी मौर्य को लिखित शिकायत की थी। इसमें नारी के रेत खदान में तय से अधिक क्षेत्रफल में रेत उत्खनन, तय गहराई से अधिक में उत्खनन एनजीटी की गाइड लाइन के विरूद्ध चेन माउंटेन मशीन से उत्खनन एवं कई अन्य शिकायते की थीं।
शिकायत के आधार पर शनिवार दोपहर पटवारी ने स्थल निरीक्षण किया, जिसमें 15 एकड़ से अधिक में रेत उत्खनन एवं 10:50 घनमीटर गहराई में उत्खनन पाया गया। इसका पंचनामा प्रतिवेदन ग्रामीणों के उपस्थिती में बनाया गया। खनिज विभाग एवं कुरुद पुलिस की सयुक्त टीम ने अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़ कर कुरुद मंडी में रखा है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया कि खनिज विभाग एवं कुरुद थाना स्टाफ की सयुक्त टीम ने शनिवार रात एक हाइवा वाहन नारी रेत खदान से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे, जिसे मौके पर जब्ती की कार्यवाही की गई। रेत के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त चेन माउंटेन मशीन को खदान में जब्त कर सील किया गया। हाइवा चालक चन्द्रशेखर ने नारी के ग्रामीणों की ओर से मारपीट किए जाने की शिकायत मिलने पर 2 व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।