सिवनी में 20 लाख के लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
आरंग। विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में विकास कार्य की झड़ी लग गई है, क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने दो स्थानों में 6-6 लाख के लागत से सी.सी. रोड निर्माण किया जायेगा, सामाजिक भवन में आहत, सामाजिक भवन में सेट, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि आरंग विधानसभा में विकास दौर लगातार प्रगति पर है, मंत्री जी सक्रियता से विकास झड़ी लग गई है, सिवनी ग्राम में एक साथ कई निर्माण कार्य का सौगात मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर ऊठी है,
*शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मति रानी पवन धीवर (जनपद सदस्य आरंग), श्री कोमल साहू (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरंग), श्री पवन धीवर जनपदप प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सिवनी सरपंच श्री पुरुषोत्तम धीवर, मूलचंद यादव (उपसरपंच), पंच गन राजुबरमा ,बीसहत वर्मा ,रामानंद चंद्राकर दुलेशवर धीवर ,गोपाल देवदास, संतोष ध्रुव महिला पंच ललिता ध्रुव, बेना चंद्रसेन ,गंगाबाई घृतलहरे ,कालिंद्री वर्मा कमलेश्वरी वर्मा, संजू वर्मा ,मितानिन कुमारी वर्मा ,मीना धीवर ,लक्ष्मी वर्मा ,सुरुज अकोने ,पीला वर्मा, एवं ग्रामीण जन शिवमंगल वर्मा, दिलीप धीवर, राजेंद्र ध्रुव ,लखन वर्मा, ईश्वर वर्मा ,रामकृष्ण वर्मा ,टिकम देवदास,रूपकुमार धीवर, रामचरण वर्मा महेंद्र साहू ,पुरषोत्तम सोनवानी जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा साहू गीता वर्मा महिला समूह के सदस्य धनेश्वरी धीवर ममता केकती चंद्राकर मालती चंद्राकर आदिलोक उपस्थित थे।