अमेरी में बाबाजी की जयंती पर लाखों रुपये की विकास कार्य का हुआ भूमिपूजन: शकुन डहरिया
आरंग। गुरुघासी जयंती के अवसर पर ग्राम अमेरी में विधायक निधि से 5 लाख और छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांशी योजना से 50 लाख लगभग कार्य का भूमिपूजन किया गया।
साथ ही जैतखाम में झंडा चढ़ाने के लिए
भंडारी के घर से शकुन डहरिया ने झंडा को लेकर जैतखाम पहुंचे, गांवों वालो के साथ बाबा जी का पूजा अर्चना किये, क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना किये,
शकुन डहरिया प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सत के संदेश लेकर, मानव-मानव एक समान का दर्जा दे कर बाबा गुरुघासी ने मानव समाज को एकता में पिरोने का काम किये है।
अमेरी गांव के विकास के लिए क्षेत्र के यशस्वी मंत्री सदैव आगे रहेंगे आश्वस्त किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-शकुन शिव डहरिया जी-प्रदेश महिला कांग्रेस प्रतिनिधि थे, साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्षता-खिलेश देवांगन-अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, विशिष्ट अतिथि-अनिता थानसिंह साहू सभापति-जिलापंचायत रायपुर, संजय शर्मा-जनपद सदस्य, दाऊलाल बंजारे-सरपंच अमेरी, उपसरपंच गायत्री वर्मा, सूरज शर्मा-संयोजक-ब्लाक युवा कांग्रेस चंदखुरी, पोषण साहू-सरपंच खमतराई, रूपेंद्र वर्मा-सरपंच कठिया, निखिल वर्मा-सरपंच प्रतिनिधि सकरी,भुवन साहू करन वर्मा,नारद चौहान,राजेन्द्र साहू, गन्नू वर्मा,तुलसी राम साहू,नामदेव धीवर, विजय साहू, घसिया राम बंजारे,मनीष वर्मा,नेमसिंग वर्मा,विजय साहू,दीपक शर्मा खेमन साहू,लोकेश्वर साहू,भूपेंद्र बंजारे,देवेंद्र वर्मा,हीरालाल साहू, गया राम वर्मा,संतोष साहू,पंचगण, जयंती आयोजक समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।