आरंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार वार्ता में लगाया आरोप – किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम होते देख भाजपा नेताओं को हो रही है पीड़ा…..आरंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार वार्ता में लगाया आरोप – किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम होते देख भाजपा नेताओं को हो रही है पीड़ा…..
आरंग । ब्लॉक कांग्रेस कामेटी आरंग द्वारा आज बुधवार को स्थानीय मंत्री कार्यालय में किसानों के मुद्दों पर पत्रकारवार्ता लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ से 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने का कमिटमेंट कर 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की अनुमति दी गई। ये मोदी भाजपा का किसान विरोधी कृत्य है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान, मक्का, गन्ना उत्पादक किसानों को 10,000 प्रति एकड़ सहायता राशि दी जा रही है तो भाजपा को तकलीफ क्यों? कोमल साहू ने आगे कहा है कि पिछले पंद्रह दिनों से बयानबाजी विशेषकर भाजपा नेताओं की आ रही है। एक बात स्पष्ट हो गई है कि भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता राज्य की धान खरीदी को बाधित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं के मंशा के अनुरूप धान खरीदी पर तमाम तरीके की अड़ंगेबाजी लगा रही है।
राज्य सरकार की ओर से एफसीआई से चावल जमा करने के अनुरोध पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को बोनस तो नहीं दे रहे? यह सवाल केंद्रीय खाद्य मंत्री क्यों पूछ रहे? जबकि राज्य सरकार ने साफ कर दिया था कि यह किसानों की सहायता राशि है न कि धान का बोनस।धान खरीदी प्रतिक्विंटल में होती है। न्याय योजना की सहायता प्रति एकड़ में दी जा रही।
जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी ने गलत बयान दिया। केंद्र ने धान खरीदी के लिए 9000 करोड़ का अग्रिम भुगतान किया है। केंद्र ने कोई अग्रिम भुगतान नहीं किया। राज्य सरकार धान खरीदी मार्कफेड के माध्यम से करती है। मार्क फेड विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेती है, जिसका ब्याज सहित वापसी मार्क फेड करता है।
इस वर्ष भी 16,000 करोड़ ऋण लेने की योजना है। 9500 करोड़ का लोन मार्कफेड ने एनसीडीबी (नेशनल को ऑपरेटिव डेवलेप मेन्ट कॉपोर्रेशन) से लिया जिसका ब्याज राज्य सरकार मार्कफेड करेगा। इसमे केंद्र का एक रु का न अनुदान है और न सहायता। भाजपा के सह प्रभारी नितिन गलत बयानबाजी कर रहे हैं। बीते वर्ष 28 लाख मीट्रिक टन उसना चावल एफसीआई में जमा कराना था, जिसमें से 26 लाख मीट्रिक टन उसना चावल जमा हो चुका है। शेष 2 लाख मीट्रिक टन चावल भी जमा कराया जाना बाकी है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से चावल जमा कराने की तारीख में बढ़ाने की मांग की है।
नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने कहा है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों की सहायता के लिए शुरू की गई है। इसमें धान का बोनस नहीं मिलता। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भाजपा के 9 सांसदों ने केंद्र सरकार को गुमराह कर रहे। छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहे प्रति एकड़ 10,000 की सहायता राशि को बोनस बता कर सेंट्रल पुल में लेने वाले पूर्व में दी गई 60 लाख मीट्रिक टन चावल के कोटा को कम करा कर 24 लाख मीट्रिक टन किया गया। भाजपा का छत्तीसगढ़ के किसान विरोधी कृत्य है। छत्तीसगढ़ के धान खरीदी में निरंतर केंद्र सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम होते देख भाजपा नेताओं को पीड़ा हो रही है।
पत्रकार वार्ता में आरंग शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती भारती देवांगन, दीपक चंद्राकर जोन अध्यक्ष, जिला जनपद सदस्य माखन कुर्रे, नरसिंग साहू ,उपाध्यक्ष नपा आरंग उपेंद्र साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस , शरद गुप्ता पार्षद ,राममोहन लोधी पार्षद ,मंगल मूर्ति अग्रवाल एल्डरमेन , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल कादिर मोहन साहू, मनीष चंद्राकर,तोरण साहू , पुरषोत्तम धीवर ,रवि मानिकपुरी ,दिनेश सोनी उपस्थित रहे।