छत्तीसगढ़

परसवानी में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुये खिलेश देवांगन

आरंग। कला के क्षेत्र में लगातार एक बाद एक क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिस पर परसवानी(देवरतिल्दा) ,में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता रखा गया था, कार्यक्रम के मुख्यातिथि- खिलेश देवांगन अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग रहे,

डांस प्रतियोगिता को देखने लोगो मे इतनी उत्सुकता थी, कि रात्रि 7 बजे से हजारों लोग की भीड़ उपस्थिति थे,

जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन कहा कि कला किसी का मोहताज नही है, कला को प्रदर्शित करने के लिए, बेहतर अवसर मिलना चाहिए,
और इस समय ग्रामीण अंचल में बेहतर मंच मिल रहे, अच्छे प्रदर्शन करने वालो को आगे और अवसर मिलेंगे, और माँ-बाप, गांव का नाम रौशन करेंगे।

जिसमे सामूहिक डांस में प्रथम ईनाम-10000 रुपये व शील्ड-सरगम डांस ग्रुप नदी मोड़, को मिला, दूसरा ईनाम-5000 रुपये व शील्ड-प्रतिभा डांस ग्रुप-जांजगीर-चापा, और तीसरा ईनाम-3000 रुपये व शील्ड-स्वराग्नि डांस ग्रुप-रतनपुर, रखा गया है, वही एकल और युगल में प्रथम ईनाम-4000 रुपये व शील्ड-डी. यूनिट बलौदाबाजार, द्वितीय ईनाम-2500 रुपये व शील्ड-सरोज, तृतीय ईनाम-1500 रुपये व शील्ड- ईशा एण्ड सोनी बागबाहरा, चतुर्थ ईनाम-1000 रुपये व शील्ड-उज्जवल डांस चंपारण, पंचम ईनाम-7500 रुपये व शील्ड-राहुल एण्ड रिया(शांति),

कार्यक्रम में प्रमुख रूप मुख्यातिथि- खिलेश देवांगन अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग, अध्यक्षता-प्रीति चंद्रशेखर साहू-जनपद सदस्य आरंग, विशिष्ट अतिथि- ईश्वर साहू-सरपंच ग्राम देवरतिल्दा, घनश्याम कोशले-उपसरपंच देवरतिल्दा, अमरनाथ वर्मा-सरपंच ग्राम-घोरभट्टी, संरक्षण राजकुमार कोशले, अध्यक्ष धरम यादव, उपाध्यक्ष-रामेश्वर धीवर,सचिव ओंकार धीवर, कोषाध्यक्ष- द्वारिका धीवर सदस्य -कोमल वर्मा दयानंद यादव अमरू धीवर तिलक यादव जयप्रकाश धीवर धर्मेन्द्र धीवर मनीष यादव मोहित यादव दिलीप यादव लीलाधर धीवर उमेश यादव धनेश्वर धीवर देवेन्द्र धीवर लिलेश धीवर टोषण यादव भूपेंद्र यादव छग्गन यादव एवं ग्रामवशिय उपस्थिति रहेंगे*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button