छत्तीसगढ़ के इस जिले पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक जवानों को नए साल में दिया खास तोहफा
दुर्ग। ट्रैफिक पुलिस विभाग दुर्ग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने एक खास तोहफा दिया है। विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों के जन्मदिवस पर उन्हें 1 दिन के अवकाश दिया जा रहा है ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बीता सके।
इसी के साथ ग्रीटिंग कार्ड व केक अपनी तरफ से भेज कर उन्हें जन्मदिन की बधाई पुलिस अधीक्षक दे रहे हैं। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों,अधिकारियों के लिए जन्मदिवस पर1 दिन की अवकाश की अतिरिक्त सुविधा दी गई है।
रोटेशन के हिसाब से सभी कर्मचारियों को छुट्टी दी जाती है। विभाग में किसी का भी जन्मदिन हो पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत तौर पर एक गुलदस्ता,ग्रीटिंग केक भेजते हैं। उस दिन 1 दिन की पूरी छुट्टी दी जाती है ताकि वह परिवार के समय अपना समय गुजार सके। इस बारे में ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में दुर्ग जिला पहला है जहां इस तरीके की सुविधा ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों के दी जा रही है।
इसका हम सब स्वागत करते हैं। हमें काफी खुशी है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में सोचा। जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिल जाता है। इसके लिए विभाग के कर्मचारियों ने तहे दिल से पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।