प्रदेश में इन कक्षाओं को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, जानिए
छत्तीसगढ़। कोरोना के चलते साल में एक भी दिन न स्कूल खुले और न ही लगी कोई कक्षाएं। इसके बावजूद इस साल 9वीं और 11वीं में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना ही होगा।
हलांकि, एग्जाम का फार्मूला क्या होगा? अभी ये तय नही हुआ है लेकिन बता दें, जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा गया है।साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकतर अफसरों का कहना है कि पिछले साल हालात अलग थे और अभी स्तिथि कुछ बदल गयी है। इसी कारण यह तय किया गया है।
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद 9वीं-11वीं के एग्जाम लिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन स्कूल अपने स्तर पर करेंगे। पिछले वर्ष 9वीं-11वीं के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल से पेपर तैयार किए गए थे। इसके मुताबिक परीक्षा की तैयारी भी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण से मार्च में स्कूल बंद हुए। इसलिए कुछ दिन बाद इन कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था।