छत्तीसगढ़
बर्ड फ्लू : बालोद के बाद अब बलरामपुर जिले में भी कौवे मरने का मामला आया सामने
बर्ड फ्लू : बालोद के बाद अब राजपुर में टपके कौवे देश भर में बर्ड फ्लू को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बीच बालोद के बाद अब बलरामपुर जिले में भी कौवे के मरने का मामला सामने आया है।
यह घटना राजपुर क्षेत्र की है। क्षेत्र में एक ही स्थान पर तीन कौवे मरे हुए मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग मरे हुए एक कौवे को जांच के लिए रायपुर लैब भेज रहा है और अधिकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।