Uncategorized
कोरिया सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सरपंच संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा गया। पत्र में निवेदन किया गया है कि मांगों को शीघ्र विचार कर लागू किया जाये। उनका कहना है कि, लागू न होने की स्तिथि में सरपंच संघ द्वारा 15 दिवस के बाद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें।
सरपंचों द्वारा मांग निम्न है-
1) सरपंचों के मानदेय 25,000/- (पच्चीस हजार)रुपये एवं पंच मानोदेय 5,000/- (पांच हजार)रुपये प्रति माह दिया जाये।
2) सरपंचो को पेंशन 12,000/- (बाराह हजार)रुपये प्रति माह दिया जाये।
3) सरपंच निधि सलाना 10,00,000/- (दस लाख) रुपये दिये जाये।
4) सरपंचों की सुरक्षा बीमा 25,000/- (पच्चीस हजार)रुपये किये जाये।
5) पंचवी अनुसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून पूर्णतः लागू किया जाये।