बकतरा में आयोजित जगराता कार्यक्रम में शामिल हुये जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन
आरंग। छत्तीसगढ़ के संस्कृति, परम्परा, आस्था और विश्वास से जुड़े है, देवी आराधना जस मण्डली बकतरा के तत्वधान हुवा, जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खिलेश देवांगन अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग रहे,जगराता में फ़ाग और जस झांकी देखके ग्रामीणों की हजारी की भीड़ रहा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि हमारे आराध्य देवी देवता से जुड़े गीत-संगीत ने आस्था और विश्वास बना रहता है, कला प्रदर्शन करने वालो लोगो सुंदर अवसर होता है। जो आगे बढ़ने में मदत मिलती है।*
विगत एक दशक से जस-जगराता हो रहे है, ग्रामीणों में आस्था का केंद्र बना हुवा है,
कार्यक्रम में प्रमुख वरिष्ट अतिथि- माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि-रानी पवन धीवर,डुमेंद्र साहू-उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत आरंग, अध्यक्षता- रेश्मिका ज्ञानिक धीवर, पोषण साहू -सरपंच व अध्यक्ष ब्लाक युवा कांग्रेस आरंग, पुरषोत्तम धीवर सरपंच-सिवनी, (महेन्द्र साहू जस गीत समिति अध्यक्ष,ओमकार पटेल-सचिव, बलराम पटेल, यशवंत साहू मालिक पटेल, उपेंद्र भारती, आदि आयोजक समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।