Breaking: लगभग 50 दिनों से जारी किसानों की लड़ाई रंग लाई, सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर लगाई रोक
रायपुर/नईदिल्ली। लगभग 50 दिनों से जारी किसानों की लड़ाई रंग लाई है। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है। न्यायालय की ओर से बनाई गई कमेटी पूरे मामले को समझकर सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि कृषि कानून के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट आने तक कृषि कानूनों पर रोक रहेगी।
चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने सुनवाई करते हुए कानूनों पर रोक लगाई है। गठित कमेटी कानूनों और किसानों के बीच जारी विवाद को समझेगी। ज्ञात हो कि दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय से आंदोलन जारी है। देशभर से किसानों का हुजूम दिल्ली पहुंच रहा है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी में भारतीय किसान यूनियन के भूपेंद्र सिंह मान, शेतकारी संगठन के अनिल घनवंत, कृषि वैज्ञानिक अशोक गुलाटी और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान के प्रमोद के. जोशी शामिल हैं। ये कमेटी अपनी रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।