छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी ने आरंग में किया विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन, पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

आरंग। भारतीय जनता पार्टी आरंग मंडल द्वारा विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन हाईस्कूल मैदान आरंग में हुआ ।जिसमें किसानों की समस्या एवं मांगों को लेकर धरना में धरसीवा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल संगठन मंत्री राम प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब टिकरिहा,आरंग विधानसभा के सभी मंडल प्रमुख एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इस दौरान पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गंगाजल की कसम खाकर छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है ।पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है,जनता त्रस्त है लेकिन प्रदेश सरकार को कोई मतलब नहीं है।

प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं,एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 में छत्तीसगढ़ में 233 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान को भगवान कहते हैं और मुख्यमंत्री के पिता भगवान को गाली देते हैं ।भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाना जानती है ।

कांग्रेस की योजना नरवा गरवा घुरवा बारी यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की चार चिन्हारी है। किसानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के अन्नदाता सबसे ज्यादा परेशान है,भाजपा सरकार में धान खरीदी के लिए 3 महीने पहले तैयारी की जाती थी, लेकिन प्रदेश सरकार धान खरीदी के लिए कोई तैयारी नहीं करती जिसका नतीजा आज हमारे किसान भुगत रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल कि नहीं बल्कि शराब को हाथ में रखकर कसम खाई थी तभी तो वह शराब बेच रहे हैं।

इसके अलावा पूर्व विधायक पटेल ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए है।धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा ने रैली निकालकर धान खरीदी में अव्यवस्था और कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में एसडीएम कार्यालय जाकर आरंग एसडीएम विनायक शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button