बलौदाबाजार में नए ग्राम पंचायतों में खुलेगा राशन दुकान, आवेदन आमंत्रित
बलौदाबाजार। राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत नवगठित 9 ग्राम पंचायतों में नये राशन दुकान खोले जाएंगे। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय द्वारा इसके लिए 28 जनवरी तक आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड के 7 नये ग्राम पंचायत और पलारी विकासखण्ड के 2 ग्राम पंचायत शामिल हैं।
बलौदाबाजार विकासखण्ड के 7 नये ग्राम पंचायतों में भालूकोना, झोका, धनगांव, परसाभदेर (च) परसाभदेर भांठा,चितावर, भाठागांव और पलारी के कुंची और खैरी में नया राशन दुकान खोला जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत इन गांवों मंे राशन दुकान खोलने के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
इनमंे ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समितियां एवं अन्य सहकारी समितियां आवेदन कर सकती हैं। आवेदन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार में सोमवार 18 तारीख से मिलना शुरू हो जायेगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी निर्धारित की गई है।