महेंद्र साहू बने तहसील साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष
रायपुर। कसडोल -विगत दिनों तहसील साहू संघ कसडोल का चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी पंचराम साहू जी के साथ जिले के समस्त जिला निर्वाचन समिति के सदस्यों के द्वारा चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे तहसील साहू संघ कसडोल के अंतर्गत 09 परीक्षेत्र आते है जिसमे सेल, हसुवा, नरधा, सेमरिया,सेल, सोनाखान, कसडोल, टुंड्रा, एवं थरगांव व रिकोकला जैसे वनाँचल के प्रमुख क्षेत्र शामिल है। हसुवा निवासी पूर्व उपाध्यक्ष रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ शिक्षक श्री महेंद्र साहू (सयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष) ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया दूसरा नामांकन दाखिल नही होने पर तहसील अध्यक्ष के गरिमामय पद पर महेंद्र साहू निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुआ वही उपाध्यक्ष पर सुरेंद्र साहू को चुना गया जो वर्तमान मे रिकोकला ग्राम पंचायत के सरपंच भी है महिला उपाध्यक्ष श्रीमति सत्यभामा साहू जी को चुना गया जो पूर्व मे जिला पंचायत सभापति भी रह चुकी है।
तहसील साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष महेंद्र साहू सहित समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है।