रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्री अब गुढ़ियारी की तरफ से कर सकेंगे इंटर, आरक्षण का भी मिल सकेगा लाभ
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रायपुर स्टेशन निरंतर यात्रियों की सुविधा आसान कर रहा है। इसी कड़ी में टिकटधारी यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी साइड के गेट को शनिवार से खोल दिया गया है। बता दें, अब यह गेट सुबह 6 से 10 बजे तक खुला रहेगा। साथ ही यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) गुढियारी की तरफ 8.00 से 3 बजे तक खुला रहेगा।
लॉकडाउन के समय से गुढियारी साइड का प्रवेश द्वार कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बंद कर दिया गया था। अब यह सुविधा शुरू होने से यात्री गुढ़ियारी साइड से प्रवेश के साथ आरक्षण की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही रायपुर स्टेशन के मुख्य द्वार के साथ गुढ़ियारी द्वार से प्रवेश और निकास करने से यात्रियों को तीन गेट प्लेटफार्म नंबर 1 की और 2 गेट और प्लेटफार्म नंबर 5-6 स्थित गुढ़ियारी की और 1 गेट से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।