कोसरंगी में मनाई गई राजिम जयंती, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ. ममता साहू
रायपुर/आरंग। शुक्रवार को कोरासी पारिक्षेत्र के ग्राम कोसरंगी में साहू समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को राजिम जयंती मनाया गया, भक्त माता राजिम की जयंती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान के साथ संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सामाजिक एकजुटता और भाईचारे दिखातें हुए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओ ने बढ़कर कर हिस्सा लिया ,गांव के प्रत्येक मुहहलो और चौराहें पर जाकर सामाजिक बंधुओ को जागरूक भी किया गया एवं शराब जैसे नशे से दूर रहने के अपील की गयी ।
ततपश्चात कार्यक्रम के दौरान सामाजिक लोगों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोगों को प्रसादी के रूप में भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ ममता साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता,सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। बेटीयो को सभी साहू समाज के लोग खूब पढ़ाई करा कर डॉक्टर कलेक्टर या विभिन्न पदों के लिए तैयार करें,सिर्फ शिक्षा ही नहीं उन्हें संस्कार की भी शिक्षा दे। समाज को एकजुट और जागरूक करने में इस तरह से बड़ी ही सद्भावना से भक्त माता राजिम जयंती समारोह संपन्न हुआ ।इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामना भी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष साहू तैलिक महासभा,अध्ययक्षता श्री सोहन साहू,अति विशिष्ट अतिथि डॉ पंचराम साहू,श्री हनुमंत साहू,श्री आनंद साहू,श्री दुजराम साहू,श्री चंद्रशेखर साहू,श्री प्रेमलाल साहू,श्रीमती चंपेश्वरी साहू,पिंकी साहू श्रीमती राजेश्वरी राजकुमार साहू सरपंच,नंद कुमार साहू सचिव साहू समाज कोरासी परीक्षेत्र , अशोक साहू उपाध्यक्ष साहू समाज को. परी. डॉ पुरुषोत्तम साहू कोषाध्यक्ष साहू समाज कोरासी परीक्षेत्र ,तिलक साहू गौरव साहू मनोज साहू के साथ कोसरंगी साहू समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।