दंतेवाड़ा। बस्तर में नक्सल मूवमेंट से जुड़े नक्सलियों के लिए राज्य सरकार और प्रदेश की पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। इसमें आत्मासमर्पित नक्सलियों को वेलेंटाईन डे के अवसर पर विवाह के बंधन में बांधा जाएगा और एक नए जीवन की शुरुआत करने जमीन का पट्टा और आवास और वो सबकुछ दिया जाएगा, जिससे उनकी जिंदगी आसान हो।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने इसके बार में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 14 फरवरी को ‘लोन वटरु’ अभियान के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों की शादी कराई जाएगी। उन्हें जमीन का पट्टा दिया जाएगा और रहने के लिए आवास भी दिया जाएगा।
डॉ. पल्लव ने कहा कि नक्सलियों के पुनर्वास के लिए सरकार उन्हें कई तरह के कौशल में प्रशिक्षण कर रही है, और वो जिस तरह का दुकान या रोजगार खोलना चाह रहे हैं, उन्हें वह खोल कर दिया जाएगा। डॉ. पल्लव ने बताया कि नक्सलियों के भय से अन्दुरुनी इलाके के आदिवासी नक्सली मूवमेंट में शामिल हुए लोगों के लिए यह बेहद सुनहरा अवसर है, भागकर आने के लिए उन्हें सरकार विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।