छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम दौरा, चुनाव पर्यवेक्षक बनाये जाने के बाद पहला प्रवास
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम के पर्यवेक्षक बनाये जाने के बाद सोमवार को असम के दौरे पर जा रहे हैं, वे मंगलवार तक असम में ही रहेंगे। सीएम बघेल सोमवार को करीब 3.30 बजे गुवाहाटी पहुंच कर कमाख्या देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद सीएम भूपेश राजीव भवन पहुंच असम के पदाधिकारियों के साथ 2 अलग-अलग बैठक करेंगे।
मंगलवार को भी सीएम भूपेश की राजीव भवन में 2 बैठकें प्रस्तावित है। पर्यवेक्षक बनाने के बाद भूपेश बघेल का यह पहला दौरा होगा। असम में जल्द विधानसभा चुनाव है। इस लिहाज से सीएम भूपेश को असम का चुनाव पर्यवेक्षक बनाकर पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने यहां से विधायक विकास उपाध्याय को भी वहां सह प्रभारी बनाया है।