सचिवों एवं रोजगार सहायकों के लगातार 23वें दिन के हड़ताल से थर्राया शासन प्रशासन
रायपुर। सोमवार को पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ एव ग्राम रोजगार सहायक संघ छ ग मिल कर लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल बूढ़ातालाब रायपुर में 23 वे दिन भी डटे रहे। धरना स्थल मे पूर्व प्रांताध्यक्ष घनश्याम घिदौडे, संतोस वर्मा , दाऊलाल धीवर, लक्षमी साहू, जिला अध्यक्ष अमर धनकर रायपुर मंच में उपस्थित रहे , वहीं अपनी 1सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन में शासन को दांतों तले उंगली चबाने को मजबूर करते नजर आ रहे हैं ।
उल्लेखनीय हैं कि पिछले 23 दिन के हड़ताल से शासन की सभी कार्य बंद हो गया है, लोग पंचायतो के दरवाजे ताकने लगे हैं कब आएंगे सचिव? कब सुनेंगे हमारी फरियादे? छत्तीसगढ़ के सभी 10568 पंचायतों में ताला लग गया है,जिसके कारण जन्म,मृतु,विवाह पंजीयन,राशनकार्ड, रोजगार गारेंटी के सभी कार्य बंद हो गए है,ऑफ लाइन पेंशन नही बट रहा है,स्वच्छता कार्य भी ठप हो गया है,गांव में गंदगी फैल रहा है,बीमार कोरोना पेशेंट को दवाई वितरण भी बंद हो गया है, इस प्रकार महामारी के रूप में सचिव,रोजगार सहायक शासन प्रशासन पर कहर बनकर टूट पड़ा है। अब आगे देखना होगा प्रशासन कब तक आंख मूंदकर तमासबीन बनकर देखती रहेंगी, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।