मीटिंग में पहुंचे विधायक अनीता शर्मा संघ को कंपनी में डूबे पैसे को रकम वापसी का दिलाया भरोसा
आरंग। विगत दिनों 12 जनवरी को बोहरही धाम (पथरी) में अभिकर्ता.एवं निवेशक कल्याण संघ का मीटिंग आयोजन किया गया था।
जो विधिवत सम्पन्न हुआ जिसमें धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा की उपस्थिति रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ को विश्वास दिलाया की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाऊंगी, विधायक श्री शर्मा को निवेशक संघ ने अवगत कराया कि साथ ही हम लोगो का मुख्य मांग रहा कि आने वाले बजट सत्र में हमारे कंपनी में डुबे हुए रकम की वापसी का भी सभी विधायकों के द्वारा अनुसंशा एवं मांग होनी चाहिए, जिस पर विधायक श्री अनीता शर्मा ने भरोसा दिया, अभिकर्ता एवं निवेशक संघ की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण चंद्राकर (अध्यक्ष) श्री किसन साहु(कोषाध्यक्ष) आनंदीराम यादव (महामंत्री) श्रीमति राम दुलारी बघेल(कार्यकारणी)श्री छन्नु यादव (कार्यकारणी) रेखराम वर्मा,(कार्यकारणी) यादराम साहु(कार्यकारणी)धनीराम साहु,(कार्यकारणी)
ब्लाक से श्री टेकराम् (उपाध्यक्ष) नंदकुमार ध्रुव (सचिव)भुवन साहु (कोषाध्यक्ष), बाबुलाल वर्मा (संरक्षक), लल्लु निषाद कार्यकारणी, हीरादास कुर्रे सलाहकार, भोजराज वर्मा अध्यक्ष तिल्दा, जितेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष तिल्दा, श्रीमति प्रमिला बंजारे, जया साहु, सुरेखा ध्रुव, मीना क्षतीजा विजयलक्ष्मी, लक्ष्मी साहु, भोजाबाई साहु, सुनीति साहु, महेश्वरी साहु, नंद कुमार ध्रुव सचिव धरसीवा ब्लॉक के साथ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हो गए थे