छत्तीसगढ़ में कच्ची महुआ शराब बनाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, 40 लीटर के साथ 6 गिरफ्तार
कोरबा। कच्ची शराब बनाने वालों पर उरगा पुलिस की लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उरगा पुलिस ने दो दिन की कार्यवाही में 51 लीटर महुआ शराब जब्त की है। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हाथ भट्ठी से निर्मित 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।
मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के साथ तस्दीक के लिए ग्राम चीतापाली घोघरा नाला पहुंच कर घेराबंदी करते हुए महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी बोट सिंह उम्र 25 वर्ष, राम सिंह उम्र 60 वर्ष, गेंदराम नगेशिया उम्र 24 वर्ष, साधराम नगेशिया उम्र 20 वर्ष, सभी निवासी साकिनान चीतापाली थाना उरगा जिला कोरबा के है। इसके साथ ही देव सिंह नगेशिया उम्र 25 वर्ष, लखन लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी काशीपानी थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.) को मौके पर रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों द्वारा अलग-अलग प्लास्टिक जरिकेन में कच्ची महुआ शराब 40 लीटर को आरोपियों के कब्जे से पकड़ा। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।