जनपद अध्यक्ष ने किया लखौली में 12 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
आरंग। क्षेत्र में लगातार एक के बाद विकास कार्य का सौगात मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा दिया जा रहा है, ग्राम-लखौली में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन द्वारा गौठान में पीपल पेड़ का पौधा वृक्षारोपण किया गया, फिर 8.5 लाख के प्रार्थना सेट और 3.5 लाख के लागत से निर्माण कार्य का जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने भूमिपूजन किया गया।
विधानसभा में विकास कार्य का रोज नये-नये कार्य का शुभारम्भ आये दिन देखने को मिला रहा है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि प्राथमिक शाला स्कूल में बच्चों के काफी समय से प्रार्थना सेट मांग थी, जिसका शुभरम्भ हुवा साथ ही गांव में स्वच्छता को देखते सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया जा रहा है, जिसे गांव मे खुली शौच से बच सके। लखौली में विकास कार्य से ग्रामीणों में काफी हर्ष व्यक्त किये है।
भूमिपूजन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य- माखन कुर्रे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-कोमलसिंग साहू,जनपद सदस्य-देवकी ध्रुव, केशरी बबलू चन्द्राकर सरपंच, अंबिका साहू उपसरपंच, सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र बबलू चन्द्राकर, देवशरण साहू,पंचगण-पुनम प्रजापति, हेतराम ढीढी, राजबती धुर्व ,तोरण साहू, राकेश लहरी, द्वारिका साहू, विरेंद्र ओगरे, घनश्याम बंजारे, पुनेश धीवर ,घनश्याम रात्रे, रामु धुर्व,गैंदराम साहू .शिक्षक यादव सर बोधन सर ,निराला मैडम ,चौहान मैडम आदिलोग उपस्थिति थे।