रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अचानक RPF की बमरोधी दस्ता व जवानों को एक्शन मोड़ में देखकर रेल यात्री सकते में पड़ गए। आपको बता दे कि प्लेटफार्म नंबर 1 के बिलासपुर छोर पर बम प्लांट होने की बात सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद मौके पर पहुँचे RPF जवानों ने यात्रियों को स्टेशन में किसी प्रकार का बम ना होने की बात पर विश्वास दिलाया जिसके बाद उन्हें राहत की सांस ली ।
RPF अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि वह 26 जनवरी को लेकर स्टेशन के सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल यानी सुरक्षा अभ्यास कर रहे थे, ताकि गणतंत्र दिवस पर स्टेशन में आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके और यात्रियों व स्टेशन की सुरक्षा RPF जवान मुस्तैदी से कर सके।
RPF टीम ने बुधवार सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक प्लेटफार्म नंबर 1 पर मॉकड्रिल किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने एक बैग में कपड़े के साथ प्लेटफार्म पर बम प्लांट किया जिसके बाद RPF की बमरोधी दस्ता ने बम को डिफ्यूज कर स्टेशन को बम के खतरे से सुरक्षित बनाया। इस दौरान RPF,GRP प्रभारी सहित रेलवे निदेशक व रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।