CM भूपेश बघेल ने अपने विभागों के अधिकारियों से की चर्चा, बैठक में बजट तैयारियों की हुई समीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो चुकी है। 22 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विभागीय बैठकें ले रहे हैं। वे बजट तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को निवास कार्यालय में बैठक लेकर अपने विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
बजट तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., खनिज संसाधन विभाग के सचिव अनबलगन पी., विशेष सचिव ऊर्जा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) अंकित आनंद, प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हर्ष गौतम, सीईओ क्रेडा आलोक कटियार, जनसंपर्क विभाग के सचिव डीडी सिंह, आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा, प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम समीर विश्नोई, विमानन विभाग के संचालक नीलम नामदेव एक्का उपस्थित थे।