रायपुर महापौर हाथों प्राप्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रायपुर। सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ।
उल्लेखनीय हैं कि संस्था द्वारा लगातार 8 वर्षो से अपनी सेवायें यातायात के क्षेत्र में देते आ रहे है , लोगो को लगातार यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के साथ – साथ अन्य विषयों जैसे बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या, वृक्षा रोपण, जल है तो कल है, जैसे वातावरण रक्षा, पर्यावरण सुरक्षा संबंधित अन्य विषयों पर लोगो को जागरूक करने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है ।
इसके साथ ही संस्था ने सड़क सुरक्षा सप्ताह, बुजुर्गो कि चौपल, जैसे कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाते हुए कोरोना कल जैसे महामारी के समय में भी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ करते हुए लोगो को दो वक्त का का भोजन उपलब्ध कराते हुए उनका साथ दिया।
इसके साथ ही ठंड का मौसम जो हमे खुशी देता है वहीं कुछ लोगो को ठंड से बचने के लिए सर छुपाने को जगह भी नहीं मिल पाती, ऐसे लोगो को हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा ब्लैंकेट और बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया।।
संस्था अपना कार्य हर समय सभी परिस्थिति करती आ रही है , चाहे वो लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना हो या पर्यावरण संरक्षण या मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करना ,
अपना कार्य करते संस्था ने 8 वर्ष पूर्ण कर राष्ट्रीय वा अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ,
जिसे आज रायपुर महापौर एजाज ढेबर के हाथो प्राप्त किया गया।
संस्था के इस कार्य में संस्था चेयरमैन संदीप धुप्पढ़, केशव राव डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष सुनीता चंसोरिया, कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे, सचिव जीतमल जैन, सहसचिव सुरेश अग्रवाल , प्रोजेक्ट हेड राजेश बिहारी शरण व सुरेन्द्र शर्मा, भारती मिश्रा, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, विश्वास अग्रवाल, व अन्य सदस्य साथ रहे ।