छत्तीसगढ़
BREAKING : राजधानी पहुंची वैक्सीन की तीसरी खेप, इस बार कोवैक्सीन की हुई सप्लाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप आई है। खास बात यह है कि इस बार सीरम इंस्टिट्यूट का कोविशिल्ड नहीं बल्कि भारत बायोटेक की “कोवैक्सीन” की सप्लाई हुई है।
स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 5 बक्सों में कुल 37 हज़ार डोज हैदराबाद की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे हैं।
बताते चलें कि इस पहले की 2 खेप में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशिल्ड वैक्सीन की करीब 5 लाख 88 हज़ार डोज सप्लाई की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची हुई है और इंसुलेटेड वैक्सीन वैन में इसे राज्य वैक्सीन भंडार ले जाया जा रहा है।