CM भूपेश बघेल ने योजना आयोग कार्यालय में किया सुभाषचंद्र बोस ब्रेनस्टार्म सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में हुए एक समारोह में राज्य योजना आयोग में युवा प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से विकसित सुविधाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने योजना भवन में नवनिर्मित सुविधाओं युवा प्रोफेशनल्स एवं विषय विशेषज्ञों के विचार मंथन के लिए आइडिया कैफे, गहन चिंतन के लिए सुभाष चंद्र बोस ब्रेनस्टार्म सेंटर और अंबेडकर लाइब्रेरी का लोकार्पण करने के साथ ही सभाकक्षों का नामकरण नेहरू हॉल और गांधी हॉल के रूप में किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि योजना आयोग ने पुनर्गठन के एक वर्ष की अवधि में ही उल्लेखनीय उपलब्धियों हासिल की है।
राज्य योजना आयोग की ओर से थिंक टैक के रूप में कार्य करते हुए राज्य विकास के लिए प्रभावी पॉलिसी, रणनीति व सुझाव सतत रूप से दिए जा रहे हैं। शासन की महत्वकांक्षी योजना-नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, गोधन न्याय योजना, इथेनॉल निर्माण इकाई, फार्मास्यिटकल पार्क की अवधारणा और स्वरूप निर्धारण में राज्य योजना आयोग की अग्रणी भूमिका रही है। सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए फ्रेमवर्क निर्धारण का कार्य राज्य योजना आयोग की ओर से किया जा रहा है।
विश्वविद्यालयों की ओर से किए गए शोध निष्कर्षों के विभाग हित में प्रभावी उपयोग के लिए विश्वविद्यालय से एमओयू संपादित कर लैब टू लैण्ड के सिद्धांत पर कार्यवाही की जा रही है। इससे राज्य के युवा, नवाचार और नवीन प्रोटोटाइप विकास के लिए प्रोत्साहित होंगे। राज्य में उद्यमशीलता विकास की संभावना बढ़ेगी।