छत्तीसगढ़

CM ने बास्तानार में दी 156 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 एवं 26 जनवरी को बस्तर जिला प्रवास के दौरान बास्तानार में लगभग 156 करोड़ 46 लाख रूपए के कुल 51 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने 25 जनवरी को बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा में लगभग 44 करोड़ 52 लाख रुपए के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 111 करोड़ 93 लाख रुपए के 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री बघेल बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा के दौरान लगभग 7 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बास्तानार में निर्मित 250 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास और इतनी ही लागत की बालिका छात्रावास, मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में लगभग 8 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित आडिटोरियम, लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत के मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में ट्रामा सेंटर का फेज-1 कार्य लगभग, 1 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बकावंड में निर्मित 50 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास, लगभग 5 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से 90 गांवों में पेजयल के लिए सोलर ड्यूल पंप, 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से 55 गांवों में हाई मास्ट की स्थापना, लगभग 1 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के डिमरापाल जगदलपुर में ट्रांजिट हाॅस्टल और लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के नानगुर में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही पाहुरबेल से उ़ड़ियापाल तक लगभग 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6 किलोमीटर लंबी सड़क, पाथरी से छिनारी तक लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर लंबी सड़क, मारीगुड़ा से मैलबेड़ा तक लगभग 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5.70 किलोमीटर लंबी सड़क, बड़े आरापुर से मटकोट तक लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर लंबी सड़क, लगभग 5 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 किलोमीटर लंबी मंडवा मार्ग, बोरपदर से बेलपुटी तक लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए के लागत की 9.10 किलोमीटर लंबी सड़क, करपावंड से बेलपुटी तक लगभग 5 करोड़ 83 लाख रुपए के लागत की 12.10 किलोमीटर लंबी सड़क, करीतगांव से सरगीपाल तक लगभग 2 करोड़ 41 लाख रुपए के लागत की 8.70 किलोमीटर लंबी सड़क, गारेंगा से चारगांव तक लगभग 14 करोड़ 94 लाख रुपए के लागत की 24 किलोमीटर लंबी सड़क, बास्तानार से डब्बापारा तक लगभग 15 करोड़ 97 लाख रुपए के लागत की 24.60 किलोमीटर लंबी सड़क, उलनार से छोटे बाड़म तक लगभग 3 करोड़ 51 लाख रुपए के लागत की 11.4 किलोमीटर लंबी सड़क, सरगीपाल से नानगुर तक लगभग 5 करोड़ 55 लाख रुपए के लागत की 16.80 किलोमीटर लंबी सड़क, धाराउर से मेंदरी तक लगभग 1 करोड़ 93 लाख रुपए के लागत की 9.56 किलोमीटर लंबी सड़क, नियानार से मावलीपदर तक लगभग 12 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत के 12.80 किलोमीटर लंबी सड़क, उरमीगुड़ा से टेकामेटा तक लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपए के लागत की 9.40 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य, लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से मारीगुड़ापारा बालेंगा तक निर्मित 2.42 किलोमीटर लंबी सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग से मुंडागुड़ा तक निर्मित 10.38 किलोमीटर लंबी सड़क का जीर्णोद्धार, लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से माड़पाल से उपनपाल तक निर्मित 5.20 किलोमीटर लंबी सड़क और गरावंड से माड़पाल तक निर्मित 6.40 किलोमीटर लंबी सड़क का जीर्णोद्धार, उलनार-बजावंड मार्ग में लगभग 59 लाख रुपए की लागत से पुल, नगरनार, सरगीपाल, छापर भानपुरी, सिरिसगुड़ा, कोड़ेनार, बड़ांजी, बस्तर, लामकेर, रेटावंड, टलनार, सोनारपाल और बजावंड में लगभग 26.50-26.50 लाख रुपए की लागत से धान उपार्जन केन्द्रों में 500-500 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम और चबुतरा निर्माण, लगभग 2 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से बुरुंगपाल तालाब का जीर्णोद्धार, लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से तुर्रेमरका जलाशय का जीर्णोद्धार, लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से देवड़ा जलाशय में मरम्मत एवं सीसी लाईनिंग, लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से भोंड जलाशय में मरम्मत एवं सीसी लाईनिंग, लगभग 40 लाख रुपए से धुरगुड़ा में स्टाप डेम निर्माण कार्य, 97 लाख रुपए की लागत से भाटपाल में स्टाप डेम के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव  रेखचन्द जैन, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, विधायक  राजमन बेंजाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र,आईजी  पी.सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button