1 फरवरी को चपरीद में किया गया है मड़ई-मेला का आयोजन
आरंग। ग्राम पंचायत चपरीद में बहुत सालो बाद इस बार गॉव के सभी लोगो के इच्छानुसार भव्य मड़ई-मेला का आयोजन 1 फरवरी सोमवार को किया जा रहा है। यंहा मड़ई सोमवार को रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है जो अब भी बरकरार है।
चपरीद में ग्राम सभा द्वारा पहले हर वर्ष मड़ई का आयोजन किया जाता था परतुं कुछ कारणों से आयोजन बन्द हो गया। बीच मे 2012 में यँहा मड़ई आयोजित किया गया था। इसके बाद अब सीधे 2021 में नए पंचायत के गठन के बाद ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के प्रयासों से इस बार भव्य मड़ई-मेला का आयोजन किया जा रहा है जो कि बाजार चौक में होगा तथा महानदी के किनारे नए बनाये गए खेल मैदान में रात्रिकालीन छायां चन्द्राकर का सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छायां लगाया गया है।
बहुत सालों बाद यंहा मड़ई हो रहा है इसलिए सभी ग्रामवासी बेहद उत्साहित हैं व अभी से अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित कर तैयारियों में लग गए हैं। ग्राम सभा चपरीद ने आसपास के क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में इस हर्षोल्लास कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।