आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, आरंग एसडीएम विनायक शर्मा होंगे सम्मानित
आरंग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एस.भारतीदासन के निर्देंशानुसार आज 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन रेडक्राॅस सोसायटी सभाकक्ष, कलेक्टोरेट परिसर, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह दोपहर 1 बजे से होगा। कार्यक्रम मे आरंग एसडीएम विनायक शर्मा को निर्वाचन कार्य मे सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा।इनके अलावा शशिकांत कुर्रे तहसीलदार अभनपुर एवं विनय ताम्रकार सहायक प्रोग्रामर को भी सराहनीय निर्वाचन कार्य संपादन हेतु सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं के उत्साह एवं योगदान का अभिनंदन करते हुए चित्रसेन साहू प्रेरक वक्ता, खिलाड़ी एवं पर्वतारोही को मुख्य अतिथि बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा ही किया जावेगा, इसके अतिरिक्त विगत विधानसभा निर्वाचन एवं लोक सभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा प्रदर्शित उत्साह को रेखांकित करने एक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।
विगत वर्ष के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स 47- धरसीवा से योगेश्वरी वर्मा, 48-रायपुर ग्रामीण से मेनका साहू, 49-रायपुर नगर पश्चिम से माला सिंह, 50-रायपुर नगर उत्तर से रेणुका साहू , 51-रायपुर नगर दक्षिण से लक्ष्मी साहू, 52-आरंग से वेदवती देवांगन एवं 53-अभनपुर से चमेली बैस सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5000 रुपए नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से और दुर्गा कॉलेज रायपुर की सहायक प्राध्यापक सुनीता चन्सोरिया प्रोफेसर नोडल ऑफिसर के रूप मे 7000 रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।