छत्तीसगढ़ के इस जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कलेक्टर ने सतर्क रहने दिए निर्देश
धमतरी। जिले में बर्ड फ्लू का पहला केस सामने आया है। जिले से मुर्गियों के भेजे गए जांच सैंपल में इसकी पुष्टि हुई है। सैंपल की पुष्टि होने पर कलेक्टर ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। धमतरी जिले से पूर्व बालोद में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसे देखते हुए धमतरी जिले के सभी पोल्ट्री फॉर्म व मृत पक्षियों के सैंपल भेजे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के छाती गांव में स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म में बीते दिनों आधा दर्जन मुर्गियों की मौत हो गई थी।
पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मुर्गियों के जांच सैंपल लिए थे। जांच सैंपल डब्लूडीआरएम पुणे भेजा गया था। जांच में अब एच 5 एन 1 इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है। बहरहाल जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने अलर्ट घोषित कर दिया है।