छत्तीसगढ़रायपुर

CG breaking: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन! आज होगा ऐलान या सस्पेंस रहेगा बरकरार…

CG breaking: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन! आज होगा ऐलान या सस्पेंस रहेगा बरकरार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस लगातार गहराता जा रहा है। कल दोपहर से लेकर देर रात तक राजधानी रायपुर में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सबसे पहले बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल राजभवन पहुँचे और राज्यपाल रमेन डेका से मुलाक़ात की। इसके बाद रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी राजभवन पहुँचे और राज्यपाल से चर्चा की। लगभग एक घंटे तक चली अमर अग्रवाल की मुलाक़ात ने राजनीतिक गलियारों में अटकलें और तेज कर दीं।

उधर, देर रात सीएम हाउस में भी गतिविधियां तेज रहीं। जानकारी के मुताबिक एक ओर विधायक गजेंद्र यादव, इंद्रकुमार साहू और गोमती साय सीएम हाउस पहुँचे तो दूसरी ओर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी अंदर मौजूद रहीं। इस बीच विधायक राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को सीएम हाउस से निकलते देखा गया खास बात यह रही कि मीडिया के सवालों पर गुरु खुशवंत ने चुप्पी साध ली और तेज़ रफ्तार से रवाना हो गए।

इसी दौरान बड़ा सस्पेंस तब और गहराया जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अचानक दिल्ली रवाना हो गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकते हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से पहले आज सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई गई है। कयास है कि इसी बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम फैसला हो सकता है। अगर आज ऐलान नहीं हुआ, तो यह विस्तार सीएम साय के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही होगा।

अब बड़ा सवाल यही है—
क्या आज ही होगा मंत्रिमंडल विस्तार?
किन नए चेहरों को मिलेगा मौका?
या फिर सीएम के विदेश दौरे से लौटने तक बना रहेगा सस्पेंस?

सस्पेंस बरकरार है, लेकिन हलचल बता रही है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में अगले 24 घंटे बेहद निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button